1000 पीस नशीली कफ सिरफ सहित 4 कारोबारी हुआ गिरफ्तार। सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
1000 पीस नशीली कफ सिरफ सहित 4 कारोबारी हुआ गिरफ्तार। सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार में जब से शराब बंदी कानून लागू हुआ है उसके बाद से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की बिक्री में बढ़ोतरी हो गयी।आये दिन युवा सब इस प्रतिबंधित दवा कफ सिरफ का सेवन ज्यादा करने लगे है।और इस दवा के सेवन के बाद युवा किसी न किसी घटना को अंजाम भी दे रहा है। वहीं कारोबारी भी अपने कारनामें से बाज नहीं आते दिख रहे हैं। ।हालांकि सदर थाना की पुलिस और उत्पाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन ये लोग अपना धंधा छोड़ने को तैयार नही।कल बीते शुक्रवार 24 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर 1000 प्रतिबंधित नशीली कफ़ सिरफ के साथ 4 कारोबारी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं आज शुक्रवार 24 फरवरी को बरामदगी मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की चार चक्का वाहन सहरसा आ रही है जिसमें भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा कफ सिरफ है।उसी सूचना के आधार पर सदर थाना से एएसआई गोंडा राम सोय को भेजा गया।जहां सदर थाना क्षेत्र के रहुआ मनी नहर के पास गाड़ी चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान लाल रंग की चार चक्का वाहन को रोका गया तो उक्त गाड़ी में एक हजार प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ का बोतल बोरा में करके चार चक्का वाहन में रखा हुआ था।उसके बाद चार चक्का वाहन को जब्त कर चारों आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने ये भी बताया कि चारों कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर कर लिया गया है और चारों कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel



