बाँदा: लोकतांत्रिक साझा संगठन के द्वारा बाँदा जिला कार्यकारिणी की गई घोषित।

योगेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा,लोकतांत्रिक साझा संगठन के संस्थापक *शिवभूषण सिंह पटेल* व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष *हृदयेश बौद्ध* की उपस्थिति मे बाँदा में एक आवश्यक बैठक कर सर्वसम्मति से साझा निर्णय लेकर साझा के *बाँदा जिले की कमान रामराज पटेल* को सौप कर जिले की *कार्यकारिणी घोषित* की। कार्यकारिणी गठन पूर्व गहन विचार विमर्श किया गया साझा की नीतियों को लेकर तथा इसे जन जन तक पहुँचाने के लिए सभी ने एक स्वर मे आवाज़ बुलंद कर संकल्प लिया। घोषित करिकारिणी मे सर्व श्री जिलाध्यक्ष रामराज पटेल,जिला उपाध्यक्ष कुँवर विक्रम सिंह, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार हितैषी, जिला सचिव जयप्रकाश पटेल, जिला कोषाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह राजपूत जी बनाये गये। बैठक मे एड द्वारिका पटेल, देवेंद्र कुमार भारतीय,आदि संगठन के शुभचिंतक व सदस्य मौजूद रहे।अपने संबोधन में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हृदेश बौद्ध ने कहा कि उनका संगठन व पार्टी समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देगी।