Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल : पति ने पत्नी को परिवार वालों के साथ मिलकर निकला घर से बाहर।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र की है।
पीड़ित महिला ने बताया की शादी को करीब-08-वर्ष हो चुके हैं।
फिर भी मेरे पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर मुझे घर से बाहर निकाल दिया।
वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया की महिला के साथ आए दिन मारपीट करता रहता है।
साथ हीं रुपए की माँग करते रहता है।
वहीं पीड़िता ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर कानून से न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखना लाजमी होगा की पीड़िता को न्याय कबतक मिल पाती है।
हलांकि पुलिस को आवेदन मिलते हीं छानबीन में जुट गई है।
बाईट:-पीड़िता।
बाईट:-परिजन।
Subscribe to my channel



