Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
कसोदी माता सियर देवी पर निषाद समाज की एक मीटिंग रखी गई
कसोदी माता सियर देवी पर निषाद समाज की एक मीटिंग रखी गई

टूंडला के थाना नगला सिंघी के क्षेत्र के गांव कोर्ट कसोदी माता सियर देवी पर
निषाद समाज की एक मीटिंग
रखी गई
तारीख 5/3/2023
दिन रविवार
.. निषाद समाज समिति से महाराज गुहराज निषाद जयंती के अध्यक्ष बने दूसरी बार कप्तान सिंह निषाद
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है
स्थान मा सियर देवी प्रांगण मैं महाराज गुहराज निषाद जयंती को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ इस बार बड़ी धूमधाम के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी मनाई जाएगी निषाद समाज में बेहद उत्साह देखने को मिली तमाम झांकियां निकाली जाएंगी पहले से ही प्रोग्राम बनाया जा रहा स्वागत समारोह भी रखा गया है मौजूद रहे. डॉ मुकेश चिकित्सा
राज वर्मा एडवोकेट
इंजीनियर महेंद्र सिंह
जयप्रकाश निषाद
काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



