सहरसा में जाप की डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग
सहरसा में जाप की डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में जाप की डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग। नेताओं ने किया NH जाम, धरना प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज रविवार को एम्स निर्माण, एयरपोर्ट, ओवरब्रिज ,शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैजनाथपुर NH 31 को जाम कर किया प्रदर्शन।इस चक्का जाम के प्रदर्शन में जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन यादव,मनोज पासवान सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
वहीं जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन यादव की माने तो आज पूरे बिहार में जनाधिकार पार्टी के द्वारा NH को जाम किया गया है।इसका मुख्य उद्देश्य है बिहार में डोमिसाइल नीति बिहार सरकार को लागू करना होगा।क्योंकि यहां बिहार सरकार के द्वारा छात्रों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है।इस नीति के खिलाफ आज जनाधिकार पार्टी पूरे बिहार में NH को जाम कर रखा है। छात्रों की लड़ाई जनाधिकार पार्टी शुरू से लड़ते आ रही है।और जब तक बिहार के छात्रों को इंसाफ नहीं मिलेगा तबतक हमलोग रोड पर संघर्ष करते रहेंगे।
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सहरसा में एम्स, एयरपोर्ट, ओवरब्रिज, कोशी सीमांचल को विशेष पैकेज के लिए हमलोग लगातार संघर्ष करते रहेंगे।और 23 जुलाई को रेल चक्का जाम भी होगा।लगातार हमलोग आंदोलन कर रहे हैं।आज सहरसा में जिस तरह से केंद्र सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,यहां एम्स निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है,यहां सभी व्यवस्था उलब्ध थी फिर भी कुछ नेताओं के द्वारा इसे कैंसिल करके दरभंगा शिफ्ट करवा दिया।कहीं भी एम्स बने लेकिन सहरसा में एम्स का निर्माण हो,ये सहरसा वासियों का हक है।
Subscribe to my channel


