पाकुड: दो दिन के अंदर मानदेय भुक्तान नहीं हुआ तो होगी धरना प्रदर्शन

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़। प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का पाकुड बस स्टैंड मे जिला सचिव मानिक मंडल के अध्यक्षता एक एक आवश्यक बैठक हुआ।बैठक में केताबुल शेख संयुक्त सचिव झारखंड प्रदेश ने संगठन को मजबूत कैसे किया जाए विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा पाकुड बी आर सी के द्वारा could vaccine certificateजमा किया जाने के वावजूद भी मानदेय भुगतान नहीं किया जाने पर विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि दो दिन के अंदर मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो पारा शिक्षक धरने पर बैठने के लिए वाध्यत हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष मोरसालिम जी का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में एजाजुल हक जी को सर्वे सम्मति से मनोनीत किया गया।तथा जिला अध्यक्ष ने कहा कि संकुल से लेकर जिला सभी कमिटी को मजबूती तैयार करना मेरा पहला काम होगा।ताकि प्रखंड से लेकर जिला के शिक्षा पदाधिकारी हामारे पारा शिक्षकों को किसी तरह की बरगला नहीं सके।वहीं जिला सचिव मानिक मंडल जी ने 15 अगस्त 2021तक सरकार के द्वारा वेतन मान तथा स्थायीकरण नही किया जाने पर जोरदार आंदोलन करने की घोषणा की।
आज कि बैठक मे सेताबुद्दिन प्रखंड अध्यक्ष, एव्राहिम आलम प्रखंड सचिव, आजाहारल शेख प्रवक्ता,आनजारूल शेख, नासिम शेख, आनेसुर रहमान के आलावा दर्जनो पारा शिक्षक उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



