नहर के पास गड्ढे में दफन मिला युवती का शव।
नहर के पास गड्ढे में दफन मिला युवती का शव।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* नहर के पास गड्ढे में दफन मिला युवती का शव।
*स्टोरी :-* नहर के पास गड्ढे में दफन मिला युवती का शव। सहरसा पुलिस लाश की शिनाख्त में जुटी। मौके पर पहुंची FSL की टीम।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही हैं जहां पुलिस ने आज मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं घटना स्थल पर अज्ञात लड़की के शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इक्कठा हो गई।घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर मूढ़ी मिल समीप स्थित नहर से युवती का शव बरामद किया गया है। वहीं घटना स्थल पर सदर SDPO आलोक कुमार, CO विद्याचरण और FSL की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के मौजूदगी में गढ्ढा खोदकर नहर से अज्ञात युवती का शव बाहर निकाला गया।लेकिन अज्ञात लड़की के शव की अभीतक पहचान नहीं हो सकी है।वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 9 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली की हनुमान नगर,महेशपुर नहर स्थित बहियार में डेड बडी गड़ा हुआ है।इसी सूचना पर को हमलोग घटना स्थल पर आए हैं साथ ही साथ वरीय पुलिस अधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,FSL की टीम,अंचलाधिकारी आये हुए हैं और उन्हीं के समक्ष गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा और पहचान की भी कोशिश की जा रही है।
Subscribe to my channel


