सहरसा बिहार तालाब में डूबने से 10 वर्षीय नाबालिग बालिका की मौत
तालाब में डूबने से 10 वर्षीय नाबालिग बालिका की मौत

ललन कुमार की रिपोर्ट -:
शनिवार को बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत सुहथ पंचायत स्थित बुद्धि मुसहरी गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से 10 वर्षीय नाबालिग बालिका की मौत घटना शक हो गई। जिसकी पहचान सुभाष यादव फिर 10 वर्ष पुत्री कनक लता कुमारी के रूप में हुई हैं। स्वजनों का कहना हैं कि शनिवार की सुबह से अपनी परोसी सहेलियों के साथ बच्ची खेलने के लिए बाहर निकला था। वाह काफी देर तक वापस लौट कर घर नहीं आया। जिसके बाद उसकी खोज करना शुरू कर दिया गया था। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी नहीं मिला। उसी दौरान साथ में खेल रहे हैं पड़ोसी एक बालिकाओं ने एक तालाब में डूब जाने की सूचना दी थी। जिसके बाद स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस घटना से मिट बालिका के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते हैं सौरबाजार बाजार पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से एक नाबालिग बालिका की मौत घटनास्थल पर हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सोप दिया गया है।