Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
आगरा राम बरात के आयोजन पर सीता स्वयंबर सम्पन्न स्थित दयालबाग मे सजा जनक महल
राम बरात के आयोजन पर सीता स्वयंबर सम्पन्न स्थित दयालबाग मे सजा जनक महल

जनपद आगरा
आगरा 21सितंबर राम बरात की मंगल वेला पर होने बाले स्वयंबर सम्पन्न हेतु दयालवाग में होगी सनातनियो की भीड़!
आयोजको द्वारा दयालबाग के जनक महल में 2000 हजार सनातनियो को निमंत्रण भेजे गए इसके अलावा उस परीक्षेत्र में पड़ने वाली लगभग 200कालोनीयों के निवासी को भी आमंत्रित किया गया हैं इस आयोजन पर विशेष अंकम्पा इंद्र देवता ने स्वागत कर रहे हैं!अब मर्यादा पुरषोत्तम राम सीता का परिग्रहण समारोह पर स्वर्ग लोक से अपनी कृपा वर्षा रहे है
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



