पाकुड़ अमर ठाकुर ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

पाकुड़ से बिक्की भगत की रिपोर्ट
अमर ठाकुर ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान
पाकुड़ — सत्य सनातन संस्था के कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर ने बुधवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त अधिकोष गृह में रक्तदान कर प्रशुता की जान बचाई है। संस्था के अध्य्क्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के अमड़ापाड़ा बाजार के निवासी अनिल कुमार भगत ने संस्था से सम्पर्क किया कि पत्नी पूजा को रक्क्त की कमी है ।जिस कारण उन्हें निजी चिकत्सालय पाकुड़ में भर्ती कराया गया । अजय भगत ने संस्था के व्हाट्सएप समूह में रक्त के लिए संदेश प्रेषित किया था। कोषाध्यक्ष अमर कुमार ठाकुड़ ने रक्त की आवश्यकता को समझते हुए रक्त अधिकोष गृह पहुँचकर रक्तदान किया । रक्तदाता अमर ठाकुड़ ने कहा कि यह उनका यह तीसरा रक्तदान है , रक्तदान कर वो अपने को गौरांवित महसूस कर रहे है।
मौके पर संस्था के सयुक्त सचिव अजय भगत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
Subscribe to my channel

