भारत-चीन के बीच तवांग के पास एक रहस्यमय घाटी जहां लोग हो जाते हैं गायब
भारत-चीन के बीच तवांग के पास एक रहस्यमय घाटी जहां लोग हो जाते हैं गायब

लेटेस्ट न्यूज

**भारत-चीन के बीच तवांग के पास एक रहस्यमय घाटी जहां लोग हो जाते हैं गायब*
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक बार फिर से गलवान जैसे हरकत करने की कोशिश की भारत की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया सेना के हवाले से खबर है कि चीन भारतीय जमीन पर पैर रखते ही इससे पहले ही इंडियन आर्मी ने उन्हें खदेड़ दिया चीन की पहले भी कोशिश रही है कि तवांग पर किसी तरह कब्जा किया जाए लेकिन हर बार चीन को मुंह की खानी पड़ी इससे पहले भी दोनों देशों का आमना सामना हुआ था लेकिन तब भी चीन को करारा जवाब दिया गया था इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है ऐसे में सवाल उठता है कि बार-बार मुंह की खाने के बाद क्यों चीन तवांग में कब्जा करना चाहता है दरअसल दुनिया में कई ऐसी जगह हैं बेहद ही रहस्यमई मानी जाती हैं रहस्यमय घटना का दावा किया जाता है यही वजह है कि लोग ऐसी जगहों पर जाने से कतराते हैं ऐसी एक जगह अरुणाचल प्रदेश में है जिसके बारे में किसी को नहीं पता है यह जगह असल में एक घाटी है जिसे अरुणाचल प्रदेश के तिब्बत के बीच होने का दावा किया जाता है तो आइए जानते हैं रहस्यमई घाटी के रहस्यों के बारे में इस रहस्यमई घाटी को संग्रीला घाटी के नाम से जाना जाता है ऐसा माना जाता है कि यह जगह वायुमंडल के चौथे आयाम से प्रभावित है यानी यहां समय का कोई चक्कर नहीं चलता है ऐसी जगहों पर समय रुक जाता है इंसान जितनी साल तक चाहे जिंदा रह सकता है वैसे तो संग्रीला घाटी का एक अस्तित्व एक रहस्यमय है लेकिन लेखक अरुण शर्मा की एक किताब में रहस्य में घाटी का जिक्र किताब में मिलता है किताब के मुताबिक युद्धसुंग नाम एक लामा ने बताया था कि इस जगह इंसान गलती से भी चला जाए वह फिर कभी लौट कर वापस नहीं आता है युद्धसुंग ने बताया कि वह स्वयं घाटी में जाकर वापस आ चुके हैं उन्होंने दावा किया कि वहां वह सूर्य और चंद्रमा का प्रकाश ही नहीं बल्कि हर तरफ एक रहस्यमय प्रकाश फैला हुआ है कहा जाता है कि तवांग के पुस्तकालय में भी एक किताब रखी हुई है जिसका नाम काल विज्ञान है उस किताब में भी संग्रीला घाटी का जिक्र किया गया है ऐसा भी नहीं है कि इस घाटी का पता लगाने की कोशिश नहीं की गई कहा जाता है कि कई लोगों ने इसे ढूंढने की कोशिश की पर वह नाकाम रहे कई लोग तो हमेशा हमेशा के लिए गायब हो गए
Subscribe to my channel

