उन्नाव पानी की टंकी बनी शोपीस जल निगम के अधिकारी बेखबर

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
*सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद ग्रामवासी तरस रहे हैं स्वच्छ जल के लिए*
*जल निगम के अधिकारी प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे हैं चकनाचूर*
उन्नाव विकासखंड मियागंज केंद्र सरकार को या फिर राज सरकार जनता के लिए लगातार जनता को अच्छी सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन जनपद में भ्रष्ट अधिकारियों ने की वजह से जनता तक नहीं पहुंचती।
विकासखंड मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहाबाद महमूदपुर में लगभग 20 वर्षों से पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई जिसमें सरकार करोड़ों रुपए खर्च की लेकिन आज भी यहां क्षेत्र की जनता स्वच्छ पानी पीने के लिए तरस रही हैं जबकि यहां की जनता का कहना है जब टंकी का निर्माण हो रहा था तब हम ग्राम वासियों के दिल में एक उमंग सी पैदा हुई सोचा कि हमारे गांव में भी विकास हो रहा है और हम सब लोगों को इस टंकी की वजह से स्वच्छ पानी मिलेगा लेकिन यह अरमान भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से अरमान बनकर ही रह गए। महमूदपुर शाहाबाद स्थित पानी की टंकी पूरी तरह से शोपीस और ध्वस्त पड़ी हुई है पानी की सप्लाई चालू करने के लिए जो रूम बनाया गया है जिसमें तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान मोटर आदि वस्तुएं लगाई गई थी वह पूरी तरह से ध्वस्त है ग्राम वासियों के मुताबिक काफी वस्तुएं यहां से चोरी हो चुकी है और इस टंकी पर कोई भी जलकल के अधिकारियों के कर्मचारियों की देखरेख नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी यहां पर मौजूद है और ना ही कोई अधिकारी यहां पर निरीक्षण करने आता है लगभग तीन-चार वर्षों से ग्राम वासियों को इस पानी टंकी से पानी नहीं प्राप्त हुआ है सिर्फ यह पानी की टंकी शोपीस के लिए बनाई गई है।
Subscribe to my channel


