बाइक ओर ट्रेक्टर के टक्कर में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत
बाइक ओर ट्रेक्टर के टक्कर में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* बाइक ओर ट्रेक्टर के टक्कर में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। मृतक युवक सोनवर्षा राज का था रहने वाला। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने मिला।तेज रफ्तार ट्रेक्टर एक बाइक सवार युवक को मारी टक्कड़।बाइक सवार युवक गंभीर अवस्था में हुआ जख्मी।स्थानीय लोग जख्मी युवक को नजदीक के पीएचसी सोनवर्षा राज ले गया जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा राज NH 107 के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रेक्टर और बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी जांच में।
जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार की पहचान सोनवर्षा राज निवासी राजो विश्वास के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है की बाइक सवार युवक चंडिका पेट्रोल पंप पर से तेल लेकर घर जा रहा था कि इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेक्टर ने NH-107 सड़क पर बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से PHC सोनवर्षा राज ले गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के भाई बंटी कुमार की माने तो रौंग साइड से आ रही ट्रेक्टर मेरे भाई के बाइक में ठोकर मार दिया।जिससे मेरा भाई गंभीड़ अवस्था में जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीक के पीएचसी में करवाया भर्ती जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया।वहीं स्थानीय सुभाष विश्वास की माने तो पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भराकर अपने साइड से घर वापिस जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार से रोंग से आ रही ट्रेक्टर बाइक में ठोकर मार दिया।जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया।
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक बिबेक कुमार की माने तो एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हुई है।ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है।मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel


