मां दुर्गा देवी मित्र मंडल द्वारा किया भंडारे व जागरण का आयोजन
मां दुर्गा देवी मित्र मंडल द्वारा किया भंडारे व जागरण का आयोजन

आगरा
मां दुर्गा देवी मित्र मंडल द्वारा किया भंडारे व जागरण का आयोजन
आगरा 2/4/2032दिन शनिवार को आगरा की मधुवन कालोनी में मां दुर्गा देवी मित्र मंडल द्वारा भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मां दुर्गा देवी जी के हवन एवं आरती करके किया गया
मां भगवती के जागरण को आकर्षक बनाने के लिए कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और नृत्य झूमने के लिए मजबूर कर दिया कलाकार संजय सुमन ने लाल लाल चुनरी सितारों वाली चन्द्र मोहन ने जयपुर से लायो रे मैय्या की चुनरी कलाकार दीपक सांई ने मां बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता एवं कलाकार पूजा शर्मा ने चटर की मटर करैगौ गाना प्रस्तुत किया तो युवा भक्तों और महिलाओं की टोली झूमने लगी
जागरण कलाकारों और कमेटी सदस्यों को नंद समाज आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा एवं रोविन कुमार सविता ने माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग राज पाठक दीपक कश्यप मुकेश सक्सेना दीपक यादव दिलावर भाई पप्पू धाकरे संजय शर्मा सहित समस्त कालोनी द्वारा किया गया
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



