Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार मानव में क्रांति विश्व में शांति पाँच दिवसीय हरि कथा
मानव में क्रांति विश्व में शांति पाँच दिवसीय हरि कथा
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत डपरखा स्थित ललित नारायण विज्ञान इंटरमीडिएट महाविद्यालय परिसर में मानव में क्रंति विश्व में शांति पाँच दिवसीय हरि कथा शुभारंभ होने की है।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष जी महाराज,और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिवेणीगंज ललित नारायण विज्ञान इंटरमीडिएट महाविद्यालय में पाँच दिवसीय हरि कथा का शुभारंभ किया जाएगा।
जिसमें पहला दिन नशा मुक्ति अभियान मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।
वहीं दूसरे दिन कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
जो बाजार के गली मोहल्ले चौक चौराहे से गुजरेगी।
बाद पाँच दिवसीय हरि कथा का आयोजन किया जाएग।
सुनिए और क्या कुछ कह रहे हैं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कार्यकर्ता।
बाईट:-कार्यकर्ता दिव्य ज्योति जागृति संस्थान।