Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट खबर का दमदार असर पुरानी साधन सहकारी समिति बरद्वारा में खाद पहुंची
खबर का दमदार असर पुरानी साधन सहकारी समिति बरद्वारा में खाद पहुंची

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर थाना सरधुआ ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत न्याय पंचायत बरद्वारा में स्थित पुरानी साधन सहकारी समिति मैं आज खाद पहुंची अभिषेक आनंद जिला अधिकारी चित्रकूट प्रमोद झा उप जिला अधिकारी राजापुर समिति अध्यक्ष सचिव संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों किसान यूनियन सम्मानित ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा सभी के अथक प्रयासों से उक्त कार्य संपन्न हुए पूरे क्षेत्र के व गांव के किसानों में खुशी की लहर समिति सचिव अनिल कुमार पांडे के द्वारा अथक प्रयास किए गए किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सराहनीय कार्य किए इस मौके पर समिति अध्यक्ष मुरलीधर तिवारी सहयोगी बाल किशोर द्विवेदी राजकुमार यादव बाबूलाल पुष्पद सत्यनारायण यादव व कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


