चित्रकूट अध्यापक पर आरोप महिला की पिटाई करने का
अध्यापक पर आरोप महिला की पिटाई करने का

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

*चित्रकूट जिले के थाना भरतकूप अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई पहरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक द्वारा की गई दबंगई*
पीड़ित महिला पुष्पा देवी ने बताया कि हमारे बच्चे रोहित को प्रधानाध्यापक द्वारा उठाकर पटक दिया गया
जिससे बच्चा रोता विलखता घर आया तो पुष्पा ने विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक से पूछना चाहा कि आखिर इस तरह बच्चे की पिटाई क्यों की गई
जिससे प्रधानाध्यापक दबंगई करते हुए पुष्पा की भी कर दी पिटाई
अब देखने वाली बात यह होगी डीएम साहब एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय क्या कार्यवाही करते हैं या फिर विभागीय मामला समझ कर किया जाएगा रफा-दफा उक्त बात कहां तक सच है इस बात की पुष्टि हम नहीं करते महिला के बयान हैं अध्यापक के नहीं चैनल के माध्यम से प्रशासन से मांग तत्काल प्रभाव से जांच करवाते हुए न्याय संगत उचित कार्रवाई होनी चाहिए सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

