चित्रकूट प्रमोद कुमार झा उप जिलाधिकारी राजापुर में मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट राजापुर धाम के वार्ड नंबर 8 चिकहाई कटरा में उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा हर रोज की तरह मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में आज लोगो के घर-घर जाकर मतदान करने के लिए कर रहे प्रेरित। प्रमोद कुमार झा ने कहा
*छोड़ो अपने सारे काम*
*पहले चलो करो मतदान*
*27 फरवरी दिन रविवार को लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी मतदान अवश्य करें।* उप जिलाधिकारी राजापुर जब से तहसील राजापुर में आए हैं क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है हम लोग जब भी अपनी कोई फरियाद लेकर कार्यालय पहुंचते हैं तत्काल प्रभाव से हमारी समस्या का निदान करवाया जाता है बहुत ही नेक दिल अधिकारी हैं इस समय आचार संहिता का पालन करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा जी इस मौके पर नगर पंचायत राजापुर अधिशासी अधिकारी बीएन कुशवाहा सभासद शंकर दयाल जयसवाल सुरेश जयसवाल अतहर नईम गुड्डू आज बहुत अधिक संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

