हरदोई माधौ गंज थाना इलाके मे बिवाद के चलते युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया

रिपोर्ट अनूप कटियार
माधौ गंज थाना इलाके मे बिवाद के चलते युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में कर लिया और मामले की जांच करने मे जुट गई बताते चलें थाना इलाके के जूरा मजरा बढैया खेडा निवासी परमू का 38 वर्षीय पुत्र सोवरन पांच दिनों पूर्व अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था उसी दौरान गांव निवासी बलदेव जो शराब के नशे में धुत था और गाली गलौज कर रहा था जिसका सोवरन ने विरोध किया इतने मे बलदेव घर से बांका उठा लाया और सोवरन के ऊपर हमला कर दिया भाई के ऊपर हमला होते देख बचाव करने पहुंचा भगोले के ऊपर भी जान लेवा हमला कर दिया घटना को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई आनन फानन मे दोनो घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान सोवरन ने देर रात दम तोड़ दिया सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में कर लिया और मामले की छानबीन करने में जुट गई
Subscribe to my channel


