फिरोजाबाद दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षद ने जलकल कार्यालय में लगाया ताला, हंगामा
दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षद ने जलकल कार्यालय में लगाया ताला, हंगामा

फिरोजाबाद: दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षद ने जलकल कार्यालय में लगाया ताला, हंगामा
-जलकल कार्यालय में आधा घंटे बंद रहे अधिकारी-कर्मचारी, पार्षद ने बाहर दिया धरना
फिरोजाबाद। चैकी गेट में दूषित पेयजल की समस्या को लेकर शुक्रवार को जलकल कार्यालय गेट पर पार्षद मोहित अग्रवाल ने ताला जड़ दिया। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी आधा घंटे के लिए अंदर बंद रहे। लगभग 20 मिनट बाद कर्मचारियों ने हथौड़े से ताला तोड़ दिया। इसके बाद जलकल विभाग में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जल निगम द्वारा हनुमान जलाशय से सरक्यूलर रोड तक बिछाई गई गंगाजल की पाइप लाइन आए दिन लीकेज होती रहती है। वर्तमान में हनुमान रोड पर कई जगह लाइन लीकेज होने से घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। इसके चलते पिछले 20 दिनों से लोग पानी के लिए परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी जलकल विभाग के अधिकारी समस्या का निदान नहीं करा सके।
शुक्रवार की सुबह पार्षद मोहित अग्रवाल ने जलकल विभाग पहुंच कर गेट पर ताला डाल दिया। इसके बाद करीब 15 मिनट तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान जीएम, एक्सईएन, एई सहित अन्य स्टाफ अंदर बंद रहा। इस दौरान ताला खोलने के लिए कर्मचारियों से काफी देर तक तकरार होती रही। अधिकारियों के आदेश पर कर्मचारियों ने हथोड़े से ताले को तोड़ा। वहीं जलकल परिसर में लीकेज ठीक करने को लेकर पार्षद व ठेका कर्मचारी सोहन पाल में विवाद हो गया। इस दौरान ठेका कर्मचारी ने पार्षद के साथ धक्का मुक्की भी कर दी।
इसको लेकर जलकल कार्यालय में काफी देर गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। वहीं परिवर्तन दल कर्मचारियों व निगम अधिकारियों ने जबरदस्ती पार्षद को खींचते हुए बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान उनके बीच काफी नोकझोक भी हुई। इस मामले में नगर आयुक्त से मिलकर पार्षद ने दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अर्जुन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



