Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा भारतीय जनता मजदूर सेल के जिला महामंत्री नंद बिहारी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में फीता काटकर किया शुभारंभ

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के राजबंधा पंचायत अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता मजदूर सेल केजिला महामंत्री सह राजबंधा पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार नंद बिहारी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर सुभारंभ किया गया।
यह मैच पतहरिया बनाम दवनकारा के बीच खेला गया।
जिसमें पतहरिया की टीम ने टौस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 वोभर 6 के नुकसान पर 115 रन बनाया वही दूसरी टीम दवनकारा ने पतहरिया की टीम के पीछा करते हुए 85 रन पर ऑल आउट हो गई।
पतहरिया के टीम ने 30 रन से बढ़त बनाकर मैच को जीत लिया।
वहां पर उपस्थित थे सम्मानित व्यक्तियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Subscribe to my channel

