फिरोजाबाद ईट भट्टा एसोसिएशन की हुई जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन
ईट भट्टा एसोसिएशन की हुई जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन

जिला फिरोजाबाद
फिरोजाबाद / शुक्रवार को जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष संन्त बी एस यादव की अध्यक्षता में तहसील सिरसागंज के डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल मैं आयोजित हुई जिसमें ईट भट्टा मालिकों पर आ रही गंभीर समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करते हुए जिला ईट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा जब तक हमारी सारी समस्या का केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूर्ण रूप से समाधान नहीं करती तब तक हम सब ईट भट्टा स्वामी 1 अक्टूबर 2022 से 30 सितंबर 2023 तक अपने ईट भट्टा संचालन को पूर्ण रुप से बंद का ऐलान करते हैं गौरतलब है कि तहसील सिरसागंज के नगर डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल में फिरोजाबाद जिला ईट भट्टा मालिकों की बैठक का आयोजन ईट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष संन्त बी एस यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित कर जिला ईट भट्टा मालिकों पर आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करते हुए जिला भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा आज फिरोजाबाद ईट निर्माता समिति की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन तहसील सिरसागंज में आयोजित हुआ जिसमें इस बार ईट भट्टा स्वामी को काफी परेशानी सामने आ रही हैं जिसमें जीएसटी का 1%से 12%तक बढ़ाना कोयले का दर 8000 से 20 हजार रुपए हो जाना वही जेशीबी मशीन द्वारा मिट्टी खनन करते हैं और वहीं रॉयल्टी जमा करने के बाद पूरा राजस्व जमा करने के बाद भी जेशीबी मशीन से अनुमति नहीं थी उसके लिए हमारा प्रशासन हम लोगों को बहुत परेशान एवं आर्थिक दंड लगाया करता है वहीं हमारी एक मांग यह भी थी जो सरकारी विभाग से लाल ईट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उसे पूर्ण रुप से खत्म किया जाए जो लाल ईट किसी भी मानव को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाती जो मोहन जदाडों से लेकर आज तक सरकारी निर्माण में लाल ईट का ही प्रयोग होता है लेकिन इस सरकार ने सरकारी काम में लाला ईट की अनुमति खत्म कर उसकी जगह फल
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


