सहरसा घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष जी*
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत पस्तपार पंचायत के सखुआ गांव में वार्ड नम्बर 4 के निवासी नारायण प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय रामदेव प्रसाद यादव के घर में आग लगने से काफी सामग्री का छती हुआ जिसमें 5 क्विंटल चावल 2 क्विंटल गेहूं एवं सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि जेवर कपड़ा पलंग चौकी एवं अन्य सामान जलकर राख हो गई
स्पष्ट है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर सभी व्यक्ति पानी से आग को काबू में पाया गया अधिकारी को सूचना मिलने पर वारदात अग्निशामक को अस्थल पर भेजा गया अग्निशामक को पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग काबू पाया नारायण प्रसाद यादव ने बताया की देर दिन करीब 11:00 बजे अचानक घर के पिछले हिस्से में आग की लपेट उठने लगी मौके पर उपस्थित मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, गोविंद यादव, रितेश यादव, गजेंद्र यादव, अशोक यादव, कुसुम लाल यादव, इंदु कुमार, कपिल जी, अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
Subscribe to my channel


