ससुराल शादी में आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला
ससुराल शादी में आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

ससुराल शादी में आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला
वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्याम कुटी इलाके में एक युवक का शव खेत में पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तथा मृतक के रिश्तेदार एवं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। युवक का शव पेड़ पर लगे फंदे से बैठी हुई अवस्था में मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाए जाने की चर्चा कर रहा था। अब यह हत्या है या आत्महत्या इसकी सही जानकारी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक 38 वर्षीय राकेश निवासी मीनार गेट भरतपुर बताया गया है। जो श्याम कुटी के समीप रहने वाले अपने साले पप्पू की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए 18 फरवरी को यहां आया था। पप्पू ने बताया कि उसके जीजा शुक्रवार दोपहर को अपने घर जाने की कहकर उससे किराए के पैसे लेकर गए थे। सुबह उन्हें पड़ोसियों से जानकारी हुई कि उनके जीजा का शव पेड़ पर लटका हुआ है
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



