तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली
तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली

चित्रकूट -भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 जिला संस्था चित्रकूट द्वारा श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली के दूसरे दिन आज प्रातः 7:00 बजे से प्रार्थना एवं ध्वजशिष्टाचार के उपरांत तंबू एवं गैजेट्स निर्माण, अनुमान लगाने की विधि, प्राथमिक चिकित्सा, हाथ एवं सिटी के संकेत, बिना बर्तन के भोजन बनाने की विधि आदि विभिन्न समूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता 2023 की प्रयोगिक एवं लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया ,जिसमें पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर ,रतन नाथ इंटर का रसिन, बजरंग इंटर कॉलेज सपहा,कृषक इंटर कॉलेज भौरी, जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी ,चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रतिभागी छात्र सम्मिलित हुए। विकास पथ सेवा संस्थान की और से डायरेक्टर प्रभाकर सिंह जी ने सभी स्काउट गाइड को रियल जूस पिलाया।संयोजक प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह पूरे समय रहकर अपने स्टाप के साथ रैली व टीमों के आवास,भोजन आदि की व्यवस्था में संलग्न रहे।इस रैली का शुभारंभ भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस 7नवम्बर को हुआ था समापन 9 नवंबर 2023 को होगा।प्रतियोगिता ओ को सम्पन्न कराने में प्रेमचंद, हरिहरनाथ सिंह,मइयादीन पटेल,शाहनाज बानो, डॉ गौरी,शैलेन्द्र सिंह,श्यामबिहारी सिंह,इंद्रेश श्रीवास्तव,सीताराम सिंह,अंजनी गुप्ता,सुशील सिंह, रामदयाल,जानकीशरन, ललित कुमार,आशीष साहू,आदि का योगदान सराहनीय रहा।
सुरेश प्रसाद
जिला सचिव
Subscribe to my channel



