Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित नोखिलवा आहर के पास खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचा चालक

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी थाना क्षेत्र के कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित घटहुआं पंचायत के नोखिलवा आहर के समीप एक तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरा। गनिमत रही की चालक के साथ-साथ उक्त गाड़ी में बैठा एक दूध मुंहा बच्चा बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार कांडी निवासी उदय सोनी का छोटा पुत्र कांडी से लमारी की ओर कार से घुमने जा रहा था।उसके साथ गाड़ी में एक छोटा बच्चा भी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस दुर्घटना में गाड़ी में मौजूद चालक व बच्चा सुरक्षित हैं।
Subscribe to my channel

