उन्नाव पीड़ित महिला थाना दिवस में मजिस्ट्रेट को दिया शिकायत पत्र

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट

*सिटी मजिस्ट्रेट समस्या का निस्तारण करने के दिए कड़े निर्देश*
उन्नाव,थाना समाधान दिवस पर सदर कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट व कोतवाल आए हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिस विभाग संबंधित शिकायत पत्र पेश किए गए उस विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा। वहीं पर कई समस्याएं जमीनी विवाद और मां बेटे मैं प्रॉपर्टी को लेकर आई इन समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने लेखपाल बुलाकर तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा और वहीं पर स्वच्छ अमृत मिशन के ठेकेदार उन्नाव दारोगावाग के कई दुकानदारों के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया और जब उसी थेकेदार के मैनेजर ललित शर्मा से पीड़ित महिला जेनब चांदनी मकान मालिक और कई दुकानदार बकाया पैसे को लेकर कहा जिसको लेकर अमीर ठेकेदार और मैनेजर ललित शर्मा कई महीनों से टहलाते आ रहे हैं। उसके बाद मकान मालिक की पत्नी और खाना बनाने वाली बाई ने जब ललित शर्मा के पास फोन किया तब जाकर मैनेजर शर्मा उन पीड़ित महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और महिला पुलिस लाकर पिटवाने की धमकी दी और कहां आपका पैसा भी नहीं दूंगा जो करना हो कर लो पीड़ित महिला खाना बनाने वाली बाई मकान मालिक की पत्नी और दूधवाले किराना के दुकानदार मिलकर ठेकेदार और ललित शर्मा से पैसे दिलाने को लेकर थाना समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत पत्र दिया सिटी मजिस्ट्रेट ने इन समस्याओं को सुना और जल्द समस्याओं को निस्तारण करने के लिए कहा।
Subscribe to my channel


