Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

मधेपुरा : अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े ₹40 हजार रुपये लूटा ।

Spread the love

 

रिपोर्टर:- आलोक बादल सुपौल (बिहार)

एंकर:- इस वक्त की बड़ी खबर दिल दहलाने वाली मामला सामने आ रही है। एसकेएस कंपनी के स्टाफ अर्जुन कुमार टीवीएस स्पोर्ट बाइक जिसका नंबर BR 43 C 7147 था। अकेले त्रिवेणीगंज से मधेपुरा जा रहे थे कैश लेकर
अपने ऑफिस में जमा करने के लिए इसी बीच रास्ते में सिंघेश्वर थाना के अंतर्गत सिरसिया विश्वकर्मा चौक से उत्तर गमहरगममा वार्ड नंबर 3 मैं दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को दिन सोमवार को 4:00 बजे दिन में ही अज्ञात अपराधियों ने पल्सर बाइक काला कलर पर तीन अपराधियों ने लगभग 4:00 बजे दिन में अर्जुन कुमार को पिस्तौल दिखाकर टीवीएस बाइक को तीनों अपराधियों ने रोका और दो अपराधियों पल्सर बाइक से उतर कर अर्जुन कुमार का बैग छीनने का काम किया। और अर्जुन कुमार के सभी जेब में हाथ डालकर अपराधियों ने लगभग ₹40000 रुपये निकाला और मोबाइल भी ले लिया साथ में टीवीएस बाइक का चाबी भी छीन लिया जब अपराधी जाने लगा तो अर्जुन कुमार ने कहा कि मेरा मोबाइल दे दीजिए तब अपराधी ने गाली देते हुए मोबाइल और टीवीएस बाइक का चाबी बीच सड़क पर फेंक दिया तब तक मैं वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने जमा हो गया वहां के ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर लगातार अपराधियों ने ऐसे-ऐसे घटना को अंजाम देते रहते हैं। जब अर्जुन कुमार के पीछे वाला जेब से रुपये निकाला गया तो उसका जेब का कपड़ा बाहर निकल गया था। जिसका साक्ष इस वीडियो में है। सभी ग्रामीणों ने घटनास्थल पर 2 घंटे तक रूका लेकिन सिंघेश्वर थाना से कोई भी पुलिस की गाड़ी गस्ती में नहीं नजर आई पुलिस को अपराधियों ने दिनदहाड़े दे रही है। खुली चुनौती बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं। अपराधियों थमने का नाम नहीं ले रही है। इस पर बिहार सरकार की पुलिस सभी नाकाम दिखाई दे रही है। अब तो देखने वाली ही बात होगी कि बिहार में अपराधी कब कम होगी या ऐसे ही अपराध अपराधी करते रहेगा। यह तो देखने वाली ही बात होगी।
अर्जुन कुमार एसकेएस कंपनी की स्टाफ क्या कुछ कर रहे हैं। घटना के बारे में आइए हम सुनते हैं। उन्हीं की जुबानी।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com