Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव महा शिवरात्रि पर उन्नाव शहर मे निकलने वाली शिव बरात को लेकर सदर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव

महा शिवरात्रि पर उन्नाव शहर मे निकलने वाली शिव बरात को लेकर सदर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी धर्मो वा सामजिक संगठनों के प्रमुख
पदाकारी उपस्थित रहे। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विजेता जी शहर कोतावाल, सीओ सिटी उन्नाव विहिप, हिन्दू, महा संघ, संघ सहित सभी प्रमुख लोग रहे जिसमे,अविनाश, सुरेश पांडे, अखिल, प्रभात शुक्ला, बाबूलाल, आदि सहित सभी संभ्रांत, नागरिक उपस्थित रहे।
उन्नाव से जिला संवाद अविनाश कुमार, वा गुड़िया रावत की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


