Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : वीडियो ने पीडित परिवार के घर जाकर ₹20000 की आर्थिक मदद की

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव निवासी नानू रजवार के घर बुधवार को पहुंचकर वीडियो कांडी जोहन टुडू ने पीड़ित परिवार को ₹20000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किए वीडियो जोहन टू डू ने बताया कि अभी तत्काल में तीनों मृतकों के पिता नानु रजवार के नाम 10,000 व माता सुनैना देवी के नाम ₹10000 का चेक दिया गया है उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी कर जल्द ही सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को और राशि दी जाएगी मौके पर रानाडे पंचायत मुखिया कृष्णा दास पंचायत सचिव कमलेश चौबे ग्रामीण प्रबोध सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे
Subscribe to my channel


