वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। परिजन ने लगाया हत्या का आरोप।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। परिजन ने लगाया हत्या का आरोप।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। परिजन ने लगाया हत्या का आरोप।
*स्टोरी :-* 30 वर्षीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटी। घटना देर रात की।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ बीते मंगलवार को देर रात 30 वर्षीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।।मामला सदर थाना क्षेत्र के बटराहा ठाकुर चौक के समीप की बतायी जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जयचंद्र कुमार उर्फ बेचन शर्मा है जिसका उम्र तकरीबन 30 वर्ष है और सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक वार्ड पार्षद सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी वार्ड नं 42 का प्रतिनिधि भी बताया जा रहा है।हालांकि परिजन इस घटना को लेकर कैमरे पर बोलने से परहेज करते दिखे।।वहीं घटना को लेकर मेयर बैन प्रिया की माने हमारे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि है इनके बारे में देर रात साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि इनका सड़क दुर्घटना में मौत हो गया।हम पटना के लिए निकले थे फिर वापिस आ गए।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि एक्सीडेंट है या हत्या।वैसे राजनीतिक प्रतिनिधि लोगों का दुश्मन होता ही है आपलोग जानते ही हैं।वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की एक्सीडेंट है हत्या की साजिश है।
वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह की माने तो हमलोगों को रात में साढ़े 11 बजे सूचना मिली उसके बाद हमलोग उसके घर बटराहा भी गए थे।हमलोगों को प्रथम दृष्टया एक्सिडेंटल में मृत्य होना प्रतीत होता है और डॉ लोगों का भी यही कहना है।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Subscribe to my channel



