सांड ने साइकिल सवार व्यक्ति को पटककर मार डाला
सांड ने साइकिल सवार व्यक्ति को पटककर मार डाला

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सांड ने साइकिल सवार व्यक्ति को पटककर मार डाला। किराना दुकान में करते थे नौकरी। काम से घर लौटने के दौरान सांड ने किया हमला।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहाँ देर रात सोमवार को आवारा साँड़ ने 45 वर्षीय व्यक्ति को पटकर मारा।सायकिल सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सायकिल सवार व्यक्ति सहरसा से काम कर वापिस अपना घर दिवारी गांव जा रहा था उसी दौरान ये घटना घटी।घटना सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी थानां क्षेत्र के दिवारी गांव के पास की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय व्यक्ति की पहचान मिथिलेश यादव के रूप में हुई है जो स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव का पुत्र है और सोनबरसा कचहरी थानां क्षेत्र के दिवारी गांव वार्ड नं 2 का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक मिथिलेश यादव सहरसा में एक किराना दुकान में नोकरी करता था।और प्रत्येक दिन की भांति अपने गांव दिवारी से सहरसा आता था और ड्यूटी समाप्त होने के बाद फिर सहरसा से घर वापिस जाता था।देर रात जब वो अपना घर जा रहा था उसी दौरान गांव के पास एक साँड़ से भिरंत हो गयी जहाँ साँड़ ने पटक कर मार डाला।परिजनों को जब सूचना मिली तो घटना स्थल पर पहुंचकर मिथिलेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम सहरसा ले गया जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं मृतक के परिजन राजेश कुमार यादव की माने तो मिथिलेश यादव सहरसा से काम कर वापिस अपने घर दिवारी गांव आ रहा था।उसी दौरान रास्ते में गाँव के पास एक साँड़ जा रहा था जहाँ साँड़ से आमने सामने भिरंत हो गयी।और साँड़ ने पटक कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।अभी हमलोग शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
वहीं सोनबरसा कचहरी थानां अध्य्क्ष जीतेन्दर कुमार की माने तो ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि साँड़ ने मिथिलेश कुमार यादव नामक व्यक्ति को साँड़ ने पटक दिया।जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने को लेकर आज मंगलवार को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Subscribe to my channel


