फिरोजाबाद हत्या में वांछित एक इनामियाँ अभियुक्त गीतम को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार
हत्या में वांछित एक इनामियाँ अभियुक्त गीतम को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

द्वारा हत्या में वांछित एक इनामियाँ अभियुक्त गीतम को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार
*थाना शिकोहाबाद पुलिस व
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा हत्या में वांछित एक इनामियाँ अभियुक्त गीतम को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।*
दिनांक 19/11/2022 को मुकदमा वादी श्री सुधीर यादव पुत्र स्व0 श्री राम प्रकाश निवासी मोहल्ला गली रहट बडा बाजार कस्वा व थाना शिकोहाबाद द्वारा उसके भाई आशीष उम्र 26 वर्ष के सिर मे रॉड मारकर निर्मम हत्या कर देने एवं जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले मे गीतम आदि 04 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 910/22 धारा 302/307/323/504/506/34 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
अभियोग से सम्बधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था । गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11/12/22 को उक्त अभियोग में वांछित इनामियाँ अभियुक्त गीतम यादव को आज मुखबिर की सूचना पर उसके घर काजी टोला रहट गली थाना शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है ।अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण –* पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि घटना के दिन मेरे बच्चों व पडोस मे रहने वाले भूरी सिंह के बच्चों का विवाद आपस में कंचा खेलने को लेकर हो गया था जिसमें कहासुनी होने के बाद मैने भूरी सिंह के ऊपर तमंचा से फायर कर दिया था । इसी दौरान गुस्से मे मेरे भाई
फिरोजाबाद से अरविदं कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


