Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट चिल्ली मल पंप कैनाल ना चलने से परेशान किसान गेहूं की बुवाई नहीं होगी समय से
चिल्ली मल पंप कैनाल ना चलने से परेशान किसान गेहूं की बुवाई नहीं होगी समय से
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चिल्ली मल पंप कैनाल ना चलने से परेशान किसान गेहूं की बुवाई नहीं होगी समय से
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी अंतर्गत चिल्ली मल पंप कैनाल ना चलने से परेशान किसान समय से नहीं हो पाएगी गेहूं की बुवाई कई गांव प्रभावित ग्राम पंचायत चिल्लीमल बरद्वारा आदि कई गांव कि गेंहू की फसल बुवाई प्रभावित अधिकारियों से बात करने पर पता चला नहरों की हो रही है सफाई जल्द ही चलेगा नहर इस मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित रहे
ब्लाक रिपोटर रामू सिंह ठाकुर