पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को अवैध असलाह व चोरी के माल बरामदगी सहित गिरफ्तार किया
पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को अवैध असलाह व चोरी के माल बरामदगी सहित गिरफ्तार किया

*अपडेट दिनांक 07.04-2024 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।*
*आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को अवैध असलाह व चोरी के माल बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नाजायज शस्त्रों के सम्बन्ध में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07-04-2024 को थाना दक्षिण पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण 1.संजू राजपूत पुत्र सूरजपाल निवासी निवासी टावर वाली गली पीपल वाले ग्राउन्ङ के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा चोरी किया गया माल स्टील के तार व ताँबे के तार सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 194/2024 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया । 2.अनिकेत उर्फ लुक्का पुत्र रामसेवक यादव निवासी नगला गिरधारी थाना लाइनपार ,फिरोजाबाद को एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा चोरी किया गया माल स्टील के तार व ताँबे के तार सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 195/2024 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया तथा 3.कैलाश पुत्र स्व0 सियाराम राठौर निवासी निवासी मन्दिर वाली गली हिमांयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 23/24 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0-191/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 मय माल स्टील के तार व ताँबे के तार सहित गिरफ्तार किया । अभियुक्तों से चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद हुआ है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-संजू राजपूत पुत्र सूरजपाल निवासी निवासी टावर वाली गली पीपल वाले ग्राउन्ङ के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.अनिकेत उर्फ लुक्का पुत्र रामसेवक यादव निवासी नगला गिरधारी थाना लाइनपार ,फिरोजाबाद।
3.कैलाश पुत्र स्व0 सियाराम राठौर निवासी निवासी मन्दिर वाली गली हिमांयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
*बरामदगी-*
1-02 तमंचा 02 कारतूस,
2-चोरी किये गये सिल्वर और ताँबे के तार
3-बैटरी-02
4-काँटा तुलाई -01
*गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः-* 07.04.2024 समय 10.20 बजे स्थान – हिमांयुपुर बगीची के पास कैलाश कवाडी की दुकान ।
*आपराधिक इतिहास संजू राजपूत उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 23/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-191/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 195/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास अनिकेत उर्फ लुक्का उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 23/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-191/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 196/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास कैलाश उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 23/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0-191/24 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 श्री ओंकार नाथ यादव थाना दक्षिण
3. उ0नि0श्री आन्नद सिंह थाना दक्षिण
4. है0का0 366 संदीप कुमार थाना दक्षिण
5. है0का0 711 अवनीश गौतम थाना दक्षिण
6. है0का0 355 रामजी लाल थाना दक्षिण
7. का0 304 आदर्श कुमार थाना दक्षिण
8. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



