साइकिल से अंडा लाने जा रहे हैं एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत
साइकिल से अंडा लाने जा रहे हैं एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* साइकिल से अंडा लाने जा रहे हैं एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत। अज्ञात वाहन चालक ने मारी थी ठोकर। पुलिस ड्यूटी जांच में।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां आज गुरुवार 28 अगस्त को साइकिल से अंडा लाने जा रहे 57 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के कपसिया गांव स्थित चिमनी के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले परिजनों को घटना की सूचना दिया ।उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद समसुल है जिसकी उम्र तकरीबन 57 साल है जो पतरघट ओपी क्षेत्र के पतरघट गांव वार्ड न 9 का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक घर से साइकिल चलाकर अंडा लेने जा रहा था जहाँ अज्ञात वाहन ने पतरघट ओपी क्षेत्र के कपसिया चिमनी के पास रास्ते में उसे ठोकड मार दिया।जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वहीं मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं मृतक के पुत्र मोहम्मद गुलाम रसूल ने बताया कि मेरे पिता जी अंडा लाने सायकिल से जा रहे थे जहां रास्ते में अज्ञात वाहन ने सायकिल में ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से मेरे पिताजी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस के द्वारा ही सूचना मिली थी कि तुम्हारे पिताजी की एक्सीडेन्ट में मौत हो गयी है।उसी सूचना पर आए और शव को लेकर अभी सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
वहीं पतरघट ओपी के एएसआई बरुन शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।अज्ञात वाहन की खोज की जा रही है।जांच की जा रही है।कार्रवाई की जाएगी।