उन्नाव : दबंग विपक्षी द्वारा पीएम आवास बनाने में लगाई गई रोक

गुडिया रावत उन्नाव
पीड़ित कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
ताजा मामला उन्नाव के लाला खेड़ा पतारी का है जहां पर श्री कृष्ण पुत्र राम अवतार को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कॉलोनी प्राप्त हुई थी और पीड़ित श्री कृष्ण अपने ही जगह पर प्रधानमंत्री आवास बनवा रहा था लेकिन उसी गांव के निवासी बऊआ पुत्र ब्रह्मा दिलीप पुत्र बउआ शांति और उनके परिवार जन मिलकर पीड़ित श्रीकृष्ण की आवास बनाने में रोक लगा दी जबकि आवास स्लेप के बराबर हो गया है जब मकान की बुनियाद खुद रही थी तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन जब पीड़ित का मकान स्लैप के बराबर हो गया तब जाकर वही के दबंग व्यक्ति पीएम आवास बनाने पर रोक लगा दी दबंग व्यक्ति चौकी में तहरीर देकर सुतिया तारी चौकी प्रभारी की सांठगांठ से पीएम आवास बनाने में रोक लगा दी गई जिसको लेकर पीड़ित श्री कृष्ण दर-दर न्याय लिए ठोकरें खा रहा है ब्रह्मा परिवार के लोग एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और जब पीड़ित श्री कृष्ण आवास बनने मैं रोक लगाने का कारण पूछा तभी जाकर बिना कारण बताए हुए दबंग व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने के लिए हाथ में धारदार हथियार हसिया लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े और घर में घुसकर पीड़ित श्री कृष्ण को मारा और बचाने दौड़े घरवाले तो उनको भी जमकर लाठी डंडे से मारा पीटा वहीं पर चौकी प्रभारी पीड़ित का साथ ना दे कर दबंग व्यक्तियों का साथ देने में लगी हुई है पीड़ित न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है जिसको लेकर पीड़ित श्री कृष्ण और उनका पुत्र आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई देखना अब ये होगा पुलिस अधीक्षक मामले को संज्ञान में लेकर क्या उचित कार्यवाही करते हैं या फिर दबंगों को यूं ही मारपीट करने के लिए खुला छोड़ देते हैं।
Subscribe to my channel



