
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* समाजसेवी 5 साल बाद जेल से हुआ रिहा।
*स्टोरी :-* समाज सेवी रोशन यादव 5 साल बाद जेल से हुआ रिहा।गावो में खुशी का माहौल।हत्या मामले में जेल में था बंद रोशन यादव। आज प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज नगर निगम क्षेत्र के पटुआहा वार्ड नं 24 में समाजसेवी रोशन यादव आज रविवार को अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता में समाजसेवी बौआ झा,सुमित वैशाली सहित कई लोग मौजूद थे।जानकारी हो कि रोशन यादव पर 19 मामले दर्ज थे।और विगत 5 सालों से मंडल कारा में बंद थे।बीते 4 मार्च को रोशन यादव को न्यायालय द्वारा रिहाई कर दिया गया।रिहाई को लेकर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।।समाजसेवी रोशन यादव अपने इलाके में समाजसेवी के रूप में जाने जाते है।खासकर युवाओं में और गरीब तबके के लोगों में इनकी अच्छी पकड़ है।हर हमेशा अन्याय के विरुद्ध ये आवाज उठाते आ रहे है।इसी को लेकर ये विरोधियों का शिकार बनते आ रहे है जैसा कि ग्रामीण बता रहे हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत मुझे बार बार फंसाया जाता है बार बार हमको जेल भेज दिया जाता है। सच्चाई पर हम चलते हैं तो हमें फंसाया जाता है।लेकिन न्यायालय पर हमको भरोसा था ।न्यायालय से मुझे न्याय मिली है।और 5 साल बाद हम जेल से रिहा हुए हैं।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मेरा उद्देश्य सब दिन से यही रहा है कि हम समाज का सेवा करें लेकिन जब जब समाज का Strt करने का मौका मिला हम बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए है।और आगे भी मेरा यही उद्देश्य है हम समाज के मुख्य धारा से जुड़कर समाज की सेवा करना चाहते है।समाज की सेवा करने के लिए हमको जितने भी दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा,गलत लोगों की साजिश का सामना करना पड़ेग हम करने के लिए तैयार हैं ।जितना बार भी हमको जेल भेजे या साजिश करे लेकिन समाज के साथ गलत नहीं होने देंगे और न ही करने देंगे यही मेरा उद्देश्य है।
Subscribe to my channel


