पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान।तेजस्वी यादव जानेवाले हैं जेल इसलिए जनता को कर रहे हैं गुमराह।
*एंकर :-* बिहार में सत्ता से हटने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं और सभी सभा में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन को लेकर जमकर करते नजर आ रहे हैं।आज इसी करी में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू नयाबाजार स्थित अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा तेजस्वी यादव जब सरकार में थे तो उनको जनता का कोई याद नहीं आता था और न ही विकास का याद आता था।पांच पांच विभाग को दबा कर रखे रहते थे ।हमको लगता है उनके दल में कोई ऐसा कंपीटेंट विधायक नहीं था जिनको विभाग व देते।अभी घूम घूम करके जनता के दर्द का सुनने का नाटक कर रहे हैं उसमें वो सफल होने वाले नहीं है।काहे की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कह दिए हैं जो भी 17 महीने में लुटा गया है सारे लूट का हिसाब होगा।सारे विभाग के फाइल का और विभाग का जांच होगा।उनको लगता है हम जेल जाने वाले है ।उससे पहले जनता को भड़काने का कोशिस कर रहे हैं।जनता सब जान रही है समझ रही है कौन काम करने वाला है कौन विकास करने वाला है।एनडीए गठबंधन जो नेचुरल गठबंधन था माननीय मुख्यमंत्री जी उसमें वापस आ गए हैं। और सबों को पता है जब जब एनडीए सरकार में अति है तो विकास का काम करती है और जब जब राजद की सरकार अति है तो लूटने का काम करती है।जंगल राज फैलाने का काम करती है।जनता ये जान चुकी है ।आने वाले समय में जनता सब हिसाब लेगी।
Subscribe to my channel

