गढवा सगमा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सगमा मैं मैं खैर के पास बना 1990हुआ था शिव मंदिर

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
सगमा प्रखंड धुरकी जाने वाली मार्ग खैर के पास1990 बना हुआ शिव मंदिर का गोवर्धन प्रसाद यादव अध्यक्ष ने ग्रामीण जनता के पास जा जाकर और सहयोग लेकर के अपने साथियों के साथ शिव मंदिर का फिर से काम करवाने हेतु और मंदिर पर लोडी स्पीकर लगवाने का काम किए हैं इसी के दौरान साधना निवासी हजारी प्रसाद यादव ने बताया कि यहां पर छठ पूजा के लिए और कीर्तन मंडली के लिए और अभी वर्तमान में आ रहे रामनवमी में काफी भीड़ लगता है इसी के दौरान हम लोग हर ग्रामीणों के पास जा कर के और हम लोग यही हेल्प मांग रहे हैं कि किसी तरह का पूजा आराधना के लिए जितने भी व्यक्ति आए हैं उनको बारिश अथवा धूप से बचाव के लिए हम लोग चारों तरफ सीट लगाएंगे मौजूदगी ने रमेश यादव चंद्रिका यादव नंदलाल प्रसाद रणधीर यादव घूरन यादव सदानंद यादव उपाध्यक्ष सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे