33 हजार पुराना तार को बदलकर नया 33 हजार तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति होगी निर्बाध
33 हजार पुराना तार को बदलकर नया 33 हजार तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति होगी निर्बाध

33 हजार पुराना तार को बदलकर नया 33 हजार तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति होगी निर्बाध
सहरसा विकास कुमार
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के अंतर्गत 33/11 के भी विद्युत शक्ति उप केंद्र सौरबाजार से निकलने वाले 33 हजार पुराना तार को बदलकर नया तार लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिस जगह पर पोल की आवश्यकता है उस जगह पर पोल भी लगाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रहेगी एवं किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही दोनों प्रखंडों में बरसात के दिनों में ब्रेकडाउन होने की संभावना अधिक बनी रहती है जिससे उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है।ऐसे मे पुराने एवं जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति सुचारू होगी। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि दिनांक 11 से 20 दिसम्बर तक विद्युत आपूर्ति सुबह 09 बजे से शाम के 03 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। एवं उनके द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले ही बिजली से संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लें ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना परे। हैं। प्रभावित एरिया= बैजनाथपुर, सौरबाजार, चंदौर पूर्वी पश्चिम, अज़गेवा, बराही, 33/11 के भी विद्युत शक्ति उप केंद्र पतरघट की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Subscribe to my channel



