Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : अतरौली में आहूत थाना समाधान दिवस की डीएम अविनाश कुमार ने की अध्यक्षता,

*#हरदोई।*
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
.
– अतरौली में आहूत थाना समाधान दिवस की डीएम अविनाश कुमार ने की अध्यक्षता, एसपी अजय कुमार रहे मौजूद,डीएम ने दिए आदेश भूमि विवाद की शिकायतों का निस्तारण लेखपाल एवं बीट सिपाही गांव में जाकर निस्तारित करायें,एसपी अजय कुमार ने कहाकि भूमि, तालाब आदि पर अवैध कब्जा करने वाले को तत्काल लोगों जेल भेजें,डीएम ने कहा कि लेखपाल तथा बीट सिपाही संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें,गांव के गरीब व असहाय लोेगों को परेशान करने वाले दंबग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाये रखें,किसी प्रकार के कृत्य करने पर कड़ी कार्यवाही करें और पारिवारिक भूमि आदि के विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करायें।
Subscribe to my channel



