Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढ़वा झारखंड दर्जनों लाभुकों ने 15वें वित्त की योजना में वीडियो द्वारा मोटी रकम वसूलने की लगाया आरोप

दर्जनों लाभुकों ने 15वें वित्त की योजना में वीडियो द्वारा मोटी रकम वसूलने की लगाया आरोप

Spread the love

 

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड प्रमुख से मिलकर 15 वित्त की योजनाओ में बीडीओ द्वारा मोटी रकम वसूलने जाने की शिकायत की
15वे वित्त के लाभुक सुरेंद्र कुमार रवि मिथिलेश यादव अजित कुमार ठाकुर रमेश दुबे अनूप दुबे उमेश कुमार गुप्ता अभिषेक कुमार तिवारी अशोक प्रसाद राजगिरि प्रसाद निर्मल विश्वकर्मा अंजनी कुमार सिंह अवधेश कुमार राम व अशोक कुमार पांडेय सहित दो दर्जन लाभुकों ने प्रमुख को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि हम सभी लाभुकों से योजना स्वीकृति के नाम पर बीडीओ द्वारा 20% राशि ले लेने के बाद कार्यादेश मिला
जब हमलोगों द्वारा कार्य समाप्त कर राशि के भुगतान के लिए आए तो जीपीएस द्वारा बोलो गया कि बीडीओ साहब से बात कर लीजिए
पुन: जब हमलोगों बे बीडीओ से बात की तो उन्होंने पुन: जीपीएस से बात करने को कहा
जब दुबारा जीपीएस से बात की गईं तो उन्होंने 30% और राशि की मांग की
हमलोगों ने और राशि देने से सीधा इंकार कर दिया
क्योकि हमलोगोंके द्वारा सही कार्य किया गया है जिसका कोई भी पदाधिकारी जाँच कर सकता है
सभी लाभुकों ने प्रखंड प्रमुख से योजना की राशि जल्द भुगतान कराने की गुहार लगाई है
इस सम्बन्ध मे प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि लाभुकों द्वारा लगाए गए आरोप सही है
मैंने इसकी लिखित शिकायत व्हाट्स ऐप्प के माध्यम से डीसी को भेज दिया है
यदि सोमवार तक कोई करवाई नहीं होती है तो मंगलवार को वे प्रखंड के सभी बीडीसी व 15वें वित्त कर लाभुक के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन कराने के लिए बाध्य होंगे
इधर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि प्रखंड प्रमुख व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा एक षड्यंत्र के तहत मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लाभुकों से लगवाया जा रहा है
दोनों नेताओं कि मनमानी ब्लॉक मे नहीं चल पा रहा है
इस लिए मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है
मैंने 15वें वित्त से निर्माणाधीन दो चबूतरे कि जाँच कि थी जो मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ
मैंने जेई को पुन: एमबी बनाने का निर्देश दिया है इन लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार है

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com