Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा एम्स का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाने का विधायक गौतम कृष्ण ने दिया आश्वासन

सहरसा एम्स का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाने का विधायक गौतम कृष्ण ने दिया आश्वासन

Spread the love

सहरसा एम्स का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाने का विधायक गौतम कृष्ण ने दिया आश्वासन

मैं भी एम्स आंदोलन का प्रतिबद्ध सिपाही हूं — डॉ. गौतम कृष्ण ।

सहरसा विकास कुमार 

विधानसभा सत्र में एम्स सहरसा का मामला मजबूती से उठाऊंगा और सदन सरकार से जानना चाहुंगा कि दरभंगा में एम्स अस्पताल कब तक बनकर तैयार होगा ।महिषी विधानसभा के विधायक डॉ गौतम कृष्ण मंगलवार को विनोद कुमार झा अध्यक्ष और प्रवीण आनंद संरक्षक से मिलकर एम्स सहरसा आंदोलन पर बृहत चर्चा हुई। सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर उन्होंने कहा कि अब मजबूती से इस जनहित और मानवता की लड़ाई को आप दोनों नेता के नेतृत्व में लड़ूंगा ।
उन्होंने इस जनहित के महा आंदोलन के समर्थन में न केवल लगातार भूख-हड़ताल की, बल्कि कारावास जाने से भी कभी संकोच नहीं किया।विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के उपरांत विधायक बनने के बाद डॉ गौतम कृष्ण ने एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं संरक्षक प्रवीण आनंद व पूर्व जिला पार्षद प्रियंका आनन्द से भेंट की । उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एम्स सहरसा आंदोलन की उपज हूँ। कोशी कमिश्नरी की जनता की आवाज और एम्स सहरसा की माँग को विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाऊँगा। वर्षों के त्याग, तपस्या और समर्पण को व्यर्थ नहीं जाने दूँगा।इस अवसर पर एम्स सहरसा संघर्ष से जुड़े विभिन्न प्रमाण एवं दस्तावेज उन्हें समर्पित किए गए।
श्री झा और संरक्षक आनंद ने कहा कि यह अपनत्व और प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि जनआंदोलन से निकले प्रतिनिधि ही जनता की वास्तविक पीड़ा को सदन तक पहुँचा सकते हैं।श्री मति आनन्द ने कहा कि सहरसा ही नहीं बल्कि कोशी के सभी विधायकों को सरकार के समक्ष यह मांग को रखनी चाहिए कि आखिर 15-16 के आम बजट में बिहार को दूसरा एम्स अस्पताल मिला था जो आज तक नहीं बन पाया है तो दरभंगा में कब तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्व शिलान्यास हुआ और आज तक एक टेलर मिट्टी नहीं पड़ा है और लगभग 310 करोड़ रुपए से नदी में चहारदीवारी बनाया जा रहा है जो पैसे का नुकसान है ।उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में तब सरकार को उनके आदेश और निर्देश का इंतजार करने चाहिए ।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com