एक्शन मूड में सहरसा डीएम पहुंच गए ये DRCC और आधार केंद्र कार्यालय
एक्शन मूड में सहरसा डीएम पहुंच गए ये DRCC और आधार केंद्र कार्यालय

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* एक्शन मूड में सहरसा डीएम पहुंच गए ये DRCC और आधार केंद्र कार्यालय। इस काम में लिए जा रहे थे अधिक पैसे लगा दी क्लास मांग दिया स्पष्टीकरण।
*एंकर :-* सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी एक्शन मूड में दिखाई दे रहे है जिलाधिकारी वैभव चौधरी अचानक डीआरसीसी कार्यालय और आधार केंद्र पहुंच गए वहां पर पहुंचने के बाद माहौल कुछ और ही बन गया डीएम साहब जैसे ही निरीक्षण कर रहे थे और आधार केंद्र में जैसे ही पहुंचे तो वहां पर मौजूद छात्र एवं छात्राएं से बातचीत करने लगे और आधार केंद्र में आधार से जुड़ी समस्या को लेकर क्या परेशानी हो रही है इन सभी चीजों को लेकर बातचीत करने लगे बातचीत के दौरान एक छात्रा ने ₹100 की जगह डेढ़ सौ रुपए आधार संबंधित काम को लेकर लिया गया फिर क्या था dm साहब आग बबूला हो गए संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने लगे डीएम साहब खुद कह रहे हैं कि आधार केंद्र में अधिक पैसे लेने की बात सामने आई है संबंधित अधिकारियों स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है डीएम साहब की कार्रवाई यही तक नहीं रुकी इसके बाद डीएम वैभव चौधरी डीआरसीएस कार्यालय पहुंच गए वहां पर एक-एक चीजों को बारीकी से देखा एक-एक काउंटर पर जाकर वहां पर मौजूद छात्र एवं छात्राएं से बातचीत की गई।
Subscribe to my channel


