चित्रकूट विद्युत विभाग की धांधली गर्दी मीटर लगाने के नाम पर 500 रुपये लिये उपभोकता से

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
जनपद चित्रकूट के ग्राम सुरसेन के निवासी ओम प्रकाश त्रिपाठी के यहां विद्युत विभाग कर्मचारी मीटर लगाने के लिए आए थे उनका कहना है की मीटर लगाने के लिए कर्मचारी आए थे और उनके साथ में सरधुवा पावर हाउस के लंबिया रिपीटर एलाइनमेंट तोमर सिंह भी थे उन्होंने मीटर लगाया और मीटर लगाने के बाद ₹500 मांगे तो ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहां की पैसे तो नहीं लगते तब उन्होंने कहा कि आपको रसीद भी दी जाएगी तब उन्होंने ₹500 दिए ₹500 देने के बाद उन्हें रसीद मिली रसीद में कहीं पर भी ₹500 नहीं लिखे थे इसके बाद कुछ दिनों बाद शूरसेन गांव में विद्युत विभाग का कैंप लगा और वह टेंट में जाकर जे ई साहब और अन्य अधिकारी भी थे उन्होंने जा कर के कहा कि मुझसे ₹500 लिए गए हैं यह किस बात के हैं तब जय साहब ने वहां से उनको कहा की जनता बहुत है आप यहां से जाइए तब वह चले गए आज वह फिर से उनके पास गए और उनसे कहा तो वही लाइनमैन तोमर सिंह बोल रहे हैं इन्होंने पैसा बताकर नहीं दिया जबकि साथ में थे जे ई साहब ने भी कहां की उन्होंने पैसा गलत लिया है पैसा नहीं ले जाना चाहिए था उन्होंने गलत किया है आप उनके खिलाफ कार्यवाही करिए ऐसा कह कर बात को टाल दिया
जिला संवाददाता
राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


