तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में मासूम बच्चे को मौत
तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में मासूम बच्चे को मौत

तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में मासूम बच्चे को मौत
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा जिला
सिमरी बख्तियारपुर सोनवर्षा राज सड़क मार्ग के भटपुरा गांव के समीप एनएच107 पर स्कूल पढ़ने जा रहे एक बालक को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया जिससे उक्त बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही हाइवा चालक हाइवा लेकर भागने की प्रयास किया लेकिन पहाड़पुर बाजार के पास हाइवा छोड़ कर चालक फरार हो गया, मौत से आक्रोशित परिजनों ने सिमरी बख्तियारपुर सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग को भटपुरा गांव के समीप जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे वही मौत के बाद परिजनों के रोते बिलखते बुरा हाल, बालक की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष को सूचना मिलते हैं पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लग गए। जाम हटाया गया। शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सादर सहरसा भेजा गया।
Subscribe to my channel



