फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र के विवेचकों संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र के विवेचकों संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी

*अपडेट दिनाँक 30-10-2022 जनपद फिरोजाबाद ।*

*आज दिनाँक 30-10-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र के विवेचकों संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें महोदय द्वारा 10 से अधिक विवेचना रखने वालों विवेचकों से विवेचनाओं की समीक्षा कर त्वरित, समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
*एसएसपी महोदय द्वारा बनाये गये IMS(Investigation Monitaring System) साफ्टवेयर द्वारा जनपद में प्रत्येक विवेचना की समयबद्ध मॉनीटरिंग जा रही है क्योकि IMS सॉफ्टवेयर स्वंय ही धाराओं के आधार पर सभी विवेचनाओं को समयबद्ध टाइम देकर निस्तारित करवाने के निर्देश देता है । जिस भी विवेचक द्वारा कोई भी विवेचना समयबद्ध नही की जा रही है उसका एलर्ट जनरेट कर देता है आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दे दिये जाते है । इसके माध्यम बडी आसानी से जनपद की सभी विवेचना पर निगरानी रखकर समयबद्ध निस्तारण करवाया जा रहा है ।*
*इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण , समस्त क्षेत्राधिकारी ,प्रतिसार निरीक्षक, 10 से अधिक पेन्डिंग विवेचना रखने वाले नगर क्षेत्र के समस्त विवेचक एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।*
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


