Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

कांडी सुंडीपुर माझियाव मुख्य सड़क स्थित भंडारिया गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में चार युवक हुए गंभीर रूप से घायल

कांडी सुंडीपुर माझियाव मुख्य सड़क स्थित भंडारिया गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में चार युवक हुए गंभीर रूप से घायल

Spread the love

कांडी सुंडीपुर माझियाव मुख्य सड़क स्थित भंडारिया गांव के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में चार युवक हुए गंभीर रूप से घायल

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन बुधवार को सुंडीपुर मुख्य पथ पर भंडारिया के बीच दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवाल चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जानकारी के अनुसार Jh14J 0112 हीरो मोटरसाइकिल पलामू जिला के कोशियारा बरवाडी निवासी राम अवतार ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर शिवकुमार विश्वकर्मा के 19 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार एवं के केतार थाना क्षेत्र के हुरका गांव निवासी पंकु ठाकुर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोहमदगंज की ओर से मोखापि जा रहे थे JH14J 7542 मोटरसाइकिल से अपाची कांडी थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवास छोटू उपाध्याय के पुत्र गोलू कुमार अमरेश मिस्त्री का पुत्र रजनीश कुमार अपने घर से मोहम्मदगंज की ओर जा रहे थे इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर हो गई इस संबंध में ग्रामीण ने बताया कि अपाची मोटरसाइकिल सवार तेज गति से जा रहे थे इसी कारण दुर्घटना हो गई ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई उसके बाद निजी वाहन से इलाज हेतु माझियाव रेफरल अस्पताल ले जाया गया दुर्घटना में मुकेश कुमार 25 वर्ष बॉबी कुमार 19 वर्ष रजनीश कुमार एवं गोलू कुमार को गंभीर चोट लगा है वहीं पंकु ठाकुर को मामूली चोट लगा लगा है

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com