
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
हरिहरपुर ( गढ़वा ) : कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के वार्ड संख्या पाँच के निवासी उर्मिला देवी पति पिन्टु रजवार का एक कमरो का खपड़ैल घर जर्जर होकर तीन माह पूर्व से ही ध्वस्त हो गया था । खपड़ैल घर के ध्वस्त को देख कर तभी गांव के ही लल्लू रजवार ने बरसात के दिनो मे रहने की समस्या को देख भुक्तभोगी को अपने घर मे रहने हेतु शरण दिया । उर्मिला देवी ने जानकारी दिया कि तीन माह के अंदर आवास हेतु पंचायत के मुखिया रंजू देवी सहित पंचायत कर्मियों से गुहार लगाई । मुखिया ने कहा कि मेरे द्वारा गिरे हुए घर को नही देखते है ।पंचायत स्वयंसेवक से जाकर मिलो । सभी लोग आते थे प्रन्तु सिर्फ देखकर चलें जाते थे । साथ ही आवास प्लस मे नाम जोडऩे की बात को अनसुना करते थे । दरदर की ठोकरे खाने के बाद गांव के समाज सेवी बबलू सिंह से अपनी दयनीय स्थिति के बारे मे बताया । जिसपर तत्काल बबलू सिंह के द्वारा कांडी बिडियो मनोज तिवारी से मिलकर आवास की समस्या को रखा । जिसपर विडिओ के द्वारा तत्काल प्रखंड कोडिनेटर अजित कुमार को स्थल निरिक्षण कर अंबेडकर आवास देने हेतु सभी कागजात लेते हुए दो दिनो मे जिला कार्यालय गढ़वा मे समर्पित करने हेतु आदेश दिया । आदेश के आलोक मे बुधवार को अजित कुमार के द्वारा जांच मे सही पाए जाने पर सभी कागजात व जीयो टैग कर जल्द ही अग्रेतर कारवाई हेतु उच्याधिकारी को सौपने की बात कही । मौके पर बबलु सिंह रमेश राम, तुलसी रजवार , लल्लू रजवार मौजूद थे ।
फोटो प्रखंड कोडिनेटर अजित कुमार , उर्मिला देवी सहित थे ।
Subscribe to my channel



